दिल्ली : दिल्ली में आज बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है । स्थापना दिवस को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल जिसका यात्रा 1951 में जनसंघ के रूप में शुरू हुई और 6 अप्रैल 1980 में राजनीतिक दल उभर के सामने आया। इस विचार की पार्टी की 21 प्रदेशों में सरकार है। वहीं उप सभापति मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि स्थापना दिवस अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि रामनवमी कार्यक्रम इसमें जुड़ गया है । वहीं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में बीजेपी एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि जन सेवा का आंदोलन बन गया है।
#BansuriSwaraj #foundationday #MohanSinghBisht #HarshMalhotra #BJP #bjpfoundationday #jansangh #bjphistory #rssinfluence #lalkrishnaadvani #bjpgovernment #BJPwasfoundedonApril6